वर्षा 
उपवन की बहार देखो 
खुशबु मजेदार देखो 
कलियों का श्रृंगार देखो 
सावन की फुहार देखो। 
माटी की सुगंध देखो 
हलधर की उमंग देखो 
पशुओं की तरंग देखो 
खेतों का यह रंग देखो। 
बांधों का भराव देखो 
नदियों का ये ताव देखो 
बारिश के  पानी में बहती 
कागज़ की ये नाव देखो। 
मेघों का संगीत देखो 
धरती संग प्रीत देखो 
अरमानों की जीत देखो 
होटों पर ये गीत देखो। 
बच्चों की मुस्कान देखो 
चिड़ियों की उडान देखो 
वर्षा की झोली से निकली 
खुशियों की पहचान देखो।
- महेश कुमार बैरवा 
colorsofhumanlife.blogspot.com
 
 
No comments:
Post a Comment